मुक्केबाज मनदीप ने अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला जीता

By भाषा | Updated: August 9, 2021 13:15 IST2021-08-09T13:15:32+5:302021-08-09T13:15:32+5:30

Boxer Mandeep wins his second professional bout | मुक्केबाज मनदीप ने अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला जीता

मुक्केबाज मनदीप ने अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला जीता

ताम्पा (फ्लोरिडा), नौ अगस्त भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने स्थानीय खिलाड़ी डेवोन लिरा को तकनीकी नॉकआउट में हराकर अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला जीता।

यह 27 वर्षीय मुक्केबाज एशियाई चैंपियनशिप 2013 और राष्ट्रमंडल खेल 2014 का रजत पदक विजेता है। मनदीप इस वर्ष मार्च में पेशेवर बने।

भारतीय मुक्केबाज ने लाइटवेट (61 किग्रा) वर्ग के चार दौर के मुकाबले में दूसरे दौर में ही नॉकआउट से जीत दर्ज की।

मनदीप ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं एमेच्योर में 69 किग्रा में खेलता था और मैंने नये भार वर्ग में फिट होने के लिये अपना वजन भी कम किया लेकिन मैं इससे खुश हूं।’’

मनदीप ने पेशेवर मुक्केबाजी में अपने पदार्पण मुकाबले में अर्जेंटीना के लुसियानो रामोस को हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boxer Mandeep wins his second professional bout

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे