बिलेस ने जिम्नास्टिक स्पर्धा में वापसी पर बैलेंस बीम में कांस्य जीता

By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:42 IST2021-08-03T18:42:18+5:302021-08-03T18:42:18+5:30

Biles wins bronze in balance beam on return to gymnastics | बिलेस ने जिम्नास्टिक स्पर्धा में वापसी पर बैलेंस बीम में कांस्य जीता

बिलेस ने जिम्नास्टिक स्पर्धा में वापसी पर बैलेंस बीम में कांस्य जीता

तोक्यो, तीन अगस्त (एपी) अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बिलेस ने तोक्यो ओलंपिक की स्पर्धा में वापसी करते हुए मंगलवार को बैलेंस बीम के फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया।

इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत चीन के खिलाड़ियों के नाम रहा। गुआन चेनचेन ने स्वर्ण जबकि तैंग शिजिंग ने रजत पदक जीता।

एक सप्ताह पहले मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने का हवाला देते हुए कुछ स्पर्धाओं से हटने का फैसला करने के बाद उन्होंने मंगलवार को वापसी का मन बनाया।

बिलेस ने अपनी स्पर्धा पूरी करने के बाद दर्शकों का अभिवादन किया जिसमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से रियो में बीम पर हासिल किये गये कांस्य से बेहतर है, क्योंकि मैंने यहां एक अच्छा बीम रूटीन किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन अब बेहतर लग रहा था।’’

बिलेस ने कुल 14 अंक प्राप्त किये जो कांस्य जीतने के लिए काफी था। शीर्ष के दोनों जिम्नास्टों ने क्रमश: 14.633 और 14.233 अंक हासिल किये।

उन्होंने इससे पहले मानसिक स्वास्थ्य कारणों से टीम फाइनल हटने के बाद चार व्यक्तिगत स्पर्धाओं से भी नाम वापस ने लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biles wins bronze in balance beam on return to gymnastics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे