बेनसिच ने जीता स्विट्जरलैंड के लिये टेनिस में स्वर्ण
By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:37 IST2021-07-31T20:37:31+5:302021-07-31T20:37:31+5:30

बेनसिच ने जीता स्विट्जरलैंड के लिये टेनिस में स्वर्ण
तोक्यो, 31 जुलाई (एपी) स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने शनिवार को यहां चेक गणराज्य की मार्केटा वोड्रोसोवा को हराकर तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल का स्वर्ण पदक जीता।
बारहवीं वरीयता प्राप्त बेनसिच ने फाइनल में वोड्रोसोवा को 7-5, 2-6, 6-3 से हराकर अपने करियर का पहला बड़ा खिताब जीता।
बेनसिच के पास दूसरा स्वर्ण पदक जीतने का भी मौका है। रविवार को वह अपनी स्विस जोड़ीदार विक्टोरिया गोलुबिच के साथ महिला युगल के फाइनल में उतरेगी।
स्वर्ण पदक के लिये उनका मुकाबला चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।