बेलारूस की धाविक क्रिस्टसीना विएना के विमान में सवार

By भाषा | Updated: August 4, 2021 09:29 IST2021-08-04T09:29:34+5:302021-08-04T09:29:34+5:30

Belarusian sprinter Christina boarded Vienna's plane | बेलारूस की धाविक क्रिस्टसीना विएना के विमान में सवार

बेलारूस की धाविक क्रिस्टसीना विएना के विमान में सवार

तोक्यो, चार अगस्त (एपी) बेलारूस की ओलंपिक धाविका क्रिस्टसीना सिमानोस्काया विएना रवाना होने के लिए बुधवार को यहां विमान में सवार हो गई। क्रिस्टसीना और टीम के अधिकारियों के बीच सार्वजनिक टकराव देखने को मिला था।

हालांकि अभी यह तय नहीं है कि क्या क्रिस्टसीना आस्ट्रिया में ही रहेंगी या नहीं। कई देशों ने इस खिलाड़ी को मदद की पेशकश की थी और पोलैंड ने मानवीय आधार पर उन्हें वीजा जारी किया है।

क्रिस्टसीना ने एपी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उनकी टीम के अधिकारियों ने ‘स्पष्ट कर दिया’ है कि अगर वह स्वदेश लौटती हैं तो उन्हें सजा का सामना करना पड़ेगा।

क्रिस्टसीना ने कहा था कि वह अपना करियर जारी रखना चाहती हैं लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता अपनी सुरक्षा है।

सोशल मीडिया पर अपनी टीम के प्रबंधन की आलोचना करने के बाद क्रिस्टसीना ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें बेलारूस जा रहे विमान में बैठाने का प्रयास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belarusian sprinter Christina boarded Vienna's plane

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे