बील शतरंज टूर्नामेंट : भारतीय ग्रैंडमास्टर सरीन ने कामस्की को ड्रॉ पर रोका
By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:23 IST2021-08-03T22:23:29+5:302021-08-03T22:23:29+5:30

बील शतरंज टूर्नामेंट : भारतीय ग्रैंडमास्टर सरीन ने कामस्की को ड्रॉ पर रोका
बील (स्विटजरलैंड), तीन अगस्त भारत के युवा ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने शीर्ष पर काबिज गाटा कामस्की को बील शतरंज महोत्सव के क्लासिकल वर्ग के छठे दौर में ड्रॉ पर रोका ।
दोनों के बीच 42 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमति बनी ।
सत्रह वर्ष के सरीन के 27 अंक हैं और आखिरी दौर में उनका सामना फ्रांस के मैक्सिम लागार्डे से होगा । सरीन ने रैपिड वर्ग में आठ जीत दर्ज की और तीन ड्रॉ खेले ।
मास्टर टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और कार्तिकेयन मुरली शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।