लेवानदोवस्की के साल के 60वें गोल से बायर्न ने फ्राइबर्ग को हराया

By भाषा | Updated: November 7, 2021 13:39 IST2021-11-07T13:39:41+5:302021-11-07T13:39:41+5:30

Bayern beat Friborg with Lewandowski's 60th goal of the year | लेवानदोवस्की के साल के 60वें गोल से बायर्न ने फ्राइबर्ग को हराया

लेवानदोवस्की के साल के 60वें गोल से बायर्न ने फ्राइबर्ग को हराया

म्यूनिख, सात नवंबर (एपी) रॉबर्ट लेवानदोवस्की के साल के 60वें गोल की मदद से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार से पहले अजेय चल रहे फायोरेंटिना को 2-1 से हराया।

लेवानदोवस्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। लेवानदोवस्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए किए हैं जबकि नौ गोल पोलैंड के लिए दागे।

लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे।

बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया।

यानिक हाबरर ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में दागा जो सभी प्रतियोगिताओं में बायर्न के खिलाफ चार मैचों में 10वां गोल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern beat Friborg with Lewandowski's 60th goal of the year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे