Ali Aliev Wrestling Tournament: बजंरग पूनिया का कमाल जारी, रूसी पहलवान को हरा जीता गोल्ड मेडल
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 3, 2019 08:50 IST2019-05-03T08:50:37+5:302019-05-03T08:50:37+5:30
Bajrang Punia: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अली अलिव रेसलिंग टूर्नामेंट में रूसी पहलवान को हराते हुए 65 किलो कैटिगरी में जीता गोल्ड मेडल

बजरंगा पूनिया ने अप्रैल में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था (PTI)
अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए स्टार भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने रूस के डगेनस्टन में खेले जा रहे अली अलिव इनविटेशनल टूर्नामेंट में गुरुवार को गोल्ड मेडल जीता है।
65 किलोग्राम वर्ग में वर्तमान में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बजरंग ने फाइनल में जोरदार वापसी करते हुए स्थानीय प्रबल दावेदार विक्टर रस्सादिन को 13-8 से मात दी।
पहले हाफ के बाद 25 वर्षीय भारतीय पहलवान 3-7 से पिछड़ रहा था लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने रूसी पहलवान पर 8-7 की बढ़त ले ली, जिसे उन्होंने जल्द ही 13-7 कर दिया। रस्सादिन ने हालांकि उन्हें ढकेलते हुए एक अंक जुटाते हुए स्कोर 8-13 कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इन दोनों पहलवानों के बीच आखिरी बार भिड़ंत 2017 में डान कोलोव में हुई थी, जिसमें पूनिया ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में बुल्गारिया के बोरिस नोवाचकोव से हारने के बाद उपविजेता रहे थे।
इससे पहले 23 अप्रैल को चीन में हुए एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में बजंरग ने इसी कैटिगरी में कजाकिस्तान के सायतबेक ओकासोव को 12-7 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
बजंरग अब न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वैयर गार्डन में 6 मई को होने वाली 'बीट द स्ट्रीट' प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।