एटीके मोहन बागान ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-2 से हराया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:27 IST2021-12-21T22:27:50+5:302021-12-21T22:27:50+5:30

एटीके मोहन बागान ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-2 से हराया
मडगांव, 21 दिसंबर ह्यूगो बोमोस के दो गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 3-2 से हराकर जीत की राह पकड़ी।
इस तरह से जुआन फेरांडो ने कोच पद संभालते ही मोहन बागान को जीत दिलायी। फेरांडो ने एफसी गोवा को छोड़कर इस सप्ताह के शुरू में मोहन बागान के मुख्य कोच का पद संभाला था।
वी पी सुहेर ने हालांकि दूसरे मिनट में ही नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलाकर फेरांडो की पेशानी पर बल ला दिये थे। लिस्टन कोलासो ने 45वें मिनट में मोहन बागान को बराबरी दिलायी जबकि बोमोस ने 53वें और 76वें मिनट में गोल किये। नॉर्थईस्ट के लिये मशूर शरीफ ने 87वें मिनट में दूसरा गोल दागा।
एटीके मोहन बागान की पिछले चार मैचों में यह पहली जीत है। उसके सात मैचों में 11 अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। नॉर्थईस्ट आठ मैचों में सात अंक लेकर नौवें स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।