Asian Games: भारत के तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों के गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 1, 2023 05:58 PM2023-10-01T17:58:49+5:302023-10-01T17:59:46+5:30

शॉटपुट में तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल करने के बाद तीसरे प्रयास में 19 . 51 मीटर का थ्रो लगाया । उनका चौथा थ्रो 20 . 06 मीटर का रहा लेकिन पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया।

Asian Games Tajinderpal Singh TOOR Wins Gold Medal in Men's Shot Put Final | Asian Games: भारत के तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों के गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों के गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

Highlightsतजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों का ताज बचायागोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतामौजूदा हांग्जो खेलों में दोबराया इतिहास

Asian Games: भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने मौजूदा हांग्जो खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीतकर अपने एशियाई खेलों के खिताब का बचाव किया। अपने शानदार प्रदर्शन से तजिंदरपाल सिंह तूर ने चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत का नाम रौशन किया। शॉटपुट में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने अपना खिताब बरकरार रखा ।

 शॉटपुट में तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल करने के बाद तीसरे प्रयास में 19 . 51 मीटर का थ्रो लगाया । उनका चौथा थ्रो 20 . 06 मीटर का रहा लेकिन पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास आखिरी थ्रो पर 20 . 36 मीटर था जिसने उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया । तूर ने जकार्ता खेलों में 20 . 75 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा हासिल किया था । सउदी अरब के मोहम्मद डोडा टोलो ने 20 . 18 मीटर के साथ रजत पदक जीता जबकि चीन के लियू यांग ने 19 . 97 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया ।

इससे पहले रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले अविनाश साबले एशियाई खेलों में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बने। 29 वर्ष के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी साबले ने हांगझोउ खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया । उन्होंने 8 : 19 . 50 सेकंड में रेस पूरी की । उन्होंने 8 : 22 . 79 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा जो 2018 जकार्ता खेलों में ईरान के हुसैन केहानी ने बनाया था।

इससे पहले गत चैंपियन भारत की हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन चोटों से जूझने के कारण भाला फेंक स्पर्धा के बाद हेप्टाथलन स्पर्धा से पदक की दौड़ से लगभग बाहर हो गईं। भाला फेंक में 52.55 मीटर का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली स्वप्ना दो दिवसीय कड़ी प्रतियोगिता की इस स्पर्धा में 45.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास ही कर सकीं। 

Web Title: Asian Games Tajinderpal Singh TOOR Wins Gold Medal in Men's Shot Put Final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे