Asian Games 2018: भारत के दीपक कुमार ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल

By सुमित राय | Updated: August 20, 2018 10:10 IST2018-08-20T10:10:01+5:302018-08-20T10:10:01+5:30

इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के दीपक कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Asian Games 2018: Deepak Kumar won Silver Medal in Shooting 10m Air Rifle Men | Asian Games 2018: भारत के दीपक कुमार ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल

Asian Games 2018: भारत के दीपक कुमार ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल

जकार्ता, 20 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के दीपक कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दीपक ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या तीन पहुंचा दी। इससे पहले बजरंग पूनिया ने कुश्ती में गोल्ड और अपूर्वी चंदेला व रवि कुमार की जोड़ी ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल देश ने नाम किया था।

दीपक ने फाइनल में 247.1 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। दीपक ने पहली बार एशियाई खेलों में पदक हासिल किया है। वहीं इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे भारत के दूसरे शूटर रवि कुमार पदक नहीं जीत पाए। उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल चीन के यांग हाओरान ने जीता, वहीं ब्रॉन्ज पर पर चीन के खिलाड़ी शाओचुआन ने कब्जा जमाया।

फाइनल में एक समय पर दीपक बाहर होने की कगार पर थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर ताइवान लु शाओचुआन को मात देते हुए रजत पर कब्जा जमाया।

इससे पहले, क्वालिफिकेशन राउंड में रवि ने जहां चौथा स्थान हासिल किया, वहीं दीपक ने पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। 44 एथलीटों की सूची में रवि ने 626.7    अंक हासिल करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपक ने 626.3 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया।

Web Title: Asian Games 2018: Deepak Kumar won Silver Medal in Shooting 10m Air Rifle Men

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे