लाइव न्यूज़ :

डोपिंग से बरी होने के बाद भाला फेंक एथलीट ने की वापसी, 43 सदस्यीय भारतीय टीम में बनाई जगह

By भाषा | Updated: April 17, 2019 22:51 IST

भाला फेंक एथलीट देविंदर सिंह कांग को 21 अप्रैल से दोहा में शुरू होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिये 43 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में चुना गया।

Open in App

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। भाला फेंक एथलीट देविंदर सिंह कांग को 21 अप्रैल से दोहा में शुरू होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिये 43 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में चुना गया। हाल में विश्व संचालन संस्था की एथलीट नैतिकता इकाई द्वारा कांग को डोपिंग के आरोपों से बरी किया गया।

मूत्र नमूने में एनाबोलिक स्टेराइड पाये जाने के बाद 30 वर्षीय कांग पर 2017 में अस्थायी निलंबन लगाया गया था। लेकिन हाल में उन्हें एआईयू और वाडा द्वारा डोपिंग आरोपों से बरी कर दिया गया। कांग का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.16 मीटर का है, लेकिन वह सत्र में डोपिंग के आरोपों के हटाये जाने के बाद दो प्रतियोगिताओं में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के क्वालिफाइंग मानक 80.75 मीटर तक नहीं पहुंच सके। लेकिन अंतिम समय में उन्हें टीम में शामिल किया गया।

इस टीम में स्टार भाला फेंक और राष्ट्रीय रिकार्डधारी नीरज चोपड़ा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें कोहनी की चोट लगी है। उन्होंने एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। एएफआई ने पहले 21 से 24 अप्रैल तक होने वाली चैंपियनशिप के लिये 51 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी लेकिन 23 खिलाड़ियों का चयन 13 अप्रैल को पटियाला में होने वाले ट्रायल के बाद ही होना था।

बुधवार को छंटनी के बाद टीम 43 सदस्यों की कर दी गयी। एशियाई खेलों में 800 मीटर के स्वर्ण पदकधारी मंजीत सुंग चोट के कारण ट्रायल्स में नहीं आ सके, उनकी जगह केरल के मोहम्मद अफजल को चुना गया। महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में प्राची को जिस्ना मैथ्यू की जगह टीम में चुना गया।

पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के राष्ट्रीय रिकार्डधारी धारून अयासैमी भी चोटिल होने के कारण टीम में नहीं हैं। अनुभवी स्टीपलचेज सुधा सिंह को एएफआई ने चुना था लेकिन पता चला है कि खेल मंत्रालय ने उनके नाम की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।

विश्वस्त सूत्र ने कहा, ‘‘एएफआई ने सुधा का दोहा के लिये फ्लाइट टिकट बुक कर लिये थे और फिर से मंत्रालय को उनके नाम की पुष्टि के लिये आग्रह करेगा। ’’ महिलाओं की 10,000 मी धाविका संजीवनी जाधव भी टीम में जगह बनाने में सफल रही।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!