लाइव न्यूज़ :

तीरंदाज दीपिका कुमारी ने जीता टोक्यो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल

By भाषा | Updated: July 17, 2019 16:47 IST

भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को कोरिया की 18 साल की आन सान के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त के साथ 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Open in App

तोक्यो, 17 जुलाई। भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को कोरिया की 18 साल की आन सान के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त के साथ 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। क्वालीफाइंग दौर में चौथे स्थान पर रही दीपिका को दूसरी वरीय खिलाड़ी के खिलाफ परेशानियों का सामना करना पड़ा जिन्होंने 6-0 से आसान जीत दर्ज की।

बर्लिन में हाल में संपन्न विश्व कप के चौथे चरण में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली आन सान ने पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ एक अंक से पछाड़ा। कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरा सेट 29-25 से जीता और फिर अंतिम सेट में तीन परफेक्ट 10 के साथ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। दीपिका ने फाइनल में हार के बाद कहा, ‘‘मैं शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन फाइनल में मेरा निशाना चूक रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल में मैंने अपनी तकनीक में बदलाव किया है। मैं इससे सामंजस्य बैठा रही हूं।’’

दीपिका ने कहा, ‘‘मैंने यहां से काफी कुछ सीखा है। मैं सुधार करूंगी। जब मैं मुकाबला हारती हूं तो मैं अपने निशानों को पूरी तरह भूल जाती हूं। मुझे इस पर काम करना होगा।’’ भारतीय महिला टीम ने अब तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन दीपिका ने कहा कि इस अनुभव से मदद मिलेगी। तोक्यो ओलंपिक से पूर्व अपने पहले टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे युमेनोशिमा तीरंदाजी फील्ड के संदर्भ में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका ने कहा, ‘‘हमने यह स्थान देख लिया है। उम्मीद करते हैं कि अगर हम इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।’’

जून 2018 में साल्ट लेक सिटी में विश्व कप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह दीपिका का विश्व प्रतियोगिता में पहला व्यक्तिगत फाइनल था। दीपिका ने सेमीफाइनल में चीन की आठवीं वरीय झेंग यिचाई को 6-0 से शिकस्त दी जबकि इटली की तातियाना आंद्रोली के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 0-4 से पिछड़ने के बाद वह टाईब्रेकर में 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

दीपिका की अनुभवी साथी लैशराम बोमबायला देवी को हालांकि दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में टाईब्रेक में मलेशिया की नूर आलिया घापर के खिलाफ 5-6 से हार झेलनी पड़ी। कोमालिका बारी पहले दौर में ही इना स्टेपानोवा के खिलाफ 4-6 से हार गई। पुरुष वर्ग में देश के शीर्ष खिलाड़ी अतनु दास को दूसरे दौर में कोरिया के बेई जेहियोन के खिलाफ 4-6 से हार झेलनी पड़ी। सेना के तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव अपने अपने पहले दौर के मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

टॅग्स :तीरंदाजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपैरा विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिपः नंबर-1 ओजनूर गिर्डी को 146-143 से हराकर शीतल देवी ने जीता गोल्ड, एक दिन में 3 पदक

अन्य खेलWorld Championships: पुरुष रिकर्व तीरंदाज व्यक्तिगत वर्ग में पदक की दौड़ से बाहर, भारत के लिए निराशाजनक

भारतफ्रांस पर 235-233 से रोमांचक जीत, विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक, भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने रचा इतिहास

भारततीरंदाजी विश्व कप 2025ः रजत और कांस्य पदक जीता, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने किया कमाल

भारतParis Paralympics 2024 Updates: हरविंदर सिंह और प्रीति पाल होंगे समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक, भारतीय खिलाड़ी ने तोड़े टोक्यो रिकॉर्ड

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!