कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण प्रीमियर लीग का एक और मैच स्थगित

By भाषा | Updated: December 18, 2021 19:48 IST2021-12-18T19:48:29+5:302021-12-18T19:48:29+5:30

Another Premier League match postponed due to Kovid-19 positive cases | कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण प्रीमियर लीग का एक और मैच स्थगित

कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण प्रीमियर लीग का एक और मैच स्थगित

लंदन, 18 दिसंबर (एपी) कोविड-19 से संक्रमित मामले सामने आने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का एस्टन विला और बर्नले के बीच होने वाला मैच शनिवार को शुरू होने से दो घंटे पहले स्थगित कर दिया गया।

एस्टन विला की टीम में शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्लब ने कहा कि उसके पास मैदान में उतारने के लिये खिलाड़ी नहीं हैं। लीग ने विला के मैच को स्थगित करने के अनुरोध को मंजूर कर लिया।

टीमों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस हफ्ते के अंत में पूर्वनिर्धारित पांच मैचों को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट के फैलने से हालात खराब हो रहे हैं।

लीग ने कहा कि बचे हुए चार मैच (लीड्स बनाम आर्सेनल, न्यूकासल बनाम मैनचेस्टर सिटी, वोल्वरहैम्पटन बनाम चेल्सी और टोटेनहम बनाम लिवरपूल) रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराये जायेंगे।

पिछले हफ्ते में कुल 10 प्रीमियर लीग मैचों को स्थगित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another Premier League match postponed due to Kovid-19 positive cases

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे