अबुधाबी, 10 नवंबर युवा भारतीय गोल्फर अनिका वर्मा ने बुधवार को यहां महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में बोगी मुक्त तीन अंडर 69 का कार्ड खेला।
अमेरिकी में बसी 17 साल की गोल्फर ने 2019 हीरो महिला इंडियन ओपन में पांचवां स्थान हासिल कर सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने पार-3 चौथे और सातवें होल के बाद 10वें होल में बर्डी की।
वर्मा भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। आठ भारतीय गोल्फर अबुधाबी गोल्फ में खेल रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।