अंगद बाजवा तीसरे राउंड के बाद 11वें स्थान पर, फाइनल्स पर नजर

By भाषा | Updated: July 25, 2021 17:09 IST2021-07-25T17:09:51+5:302021-07-25T17:09:51+5:30

Angad Bajwa ranked 11th after third round, eyes on finals | अंगद बाजवा तीसरे राउंड के बाद 11वें स्थान पर, फाइनल्स पर नजर

अंगद बाजवा तीसरे राउंड के बाद 11वें स्थान पर, फाइनल्स पर नजर

तोक्यो, 25 जुलाई भारत के स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा रविवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की पुरूष स्कीट क्वालीफिकेशन के तीसरे राउंड के अंत में 11वें स्थान पर चल रहे थे।

उनके 75 में से केवल दो निशाने चूके और वह शीर्ष छह फाइनल्स में जगह बनाने की कोशिश में हैं।

असाका रेंज में अंगद ने पहली तीन सीरीज में 25, 24 और 24 का स्कोर बनाया और वह सोमवार को क्वालीफाइंग की अपनी अंतिम दो सीरीज पूरी करेंगे।

हमवतन मैराज खान ने 71 अंक जुटाये जिससे वह 30 निशानेबाजों में 25वें स्थान पर थे।

सोमवार को सिर्फ भारत निशानेबाजी में सिर्फ पुरूष स्कीट निशानेबाजी में ही हिस्सा लेगा जिसका फाइनल दोपहर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angad Bajwa ranked 11th after third round, eyes on finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे