एंडरसन को हॉल ऑफ फेम ओपन का खिताब
By भाषा | Updated: July 19, 2021 10:50 IST2021-07-19T10:50:40+5:302021-07-19T10:50:40+5:30

एंडरसन को हॉल ऑफ फेम ओपन का खिताब
न्यूपोर्ट, 19 जुलाई (एपी) केविन एंडरसन ने अमेरिका के 20 वर्षीय जेनसन ब्रूक्सबी को सीधे सेटों में हराकर हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
दक्षिण अफ्रीका के 35 वर्षीय खिलाड़ी एंडरसन ने रविवार को खेले गये फाइनल में 7-6(8), 6-4 से जीत दर्ज करके अपना सातवां एटीपी खिताब हासिल किया। यह 2019 में पुणे में महाराष्ट्र ओपन जीतने के बाद उनका पहला एटीपी खिताब है।
एंडरसन घुटने की चोट के कारण पिछले साल अधिकतर समय नहीं खेल पाये थे।
ब्रूक्सबी टूर्नामेंट के 45 साल के इतिहास में फाइनल में खेलने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने। ग्रेग रूसदेस्की ने 1993 में यहां 19 साल की उम्र में खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।