अमनदीप डब्ल्यूपीजीटी आठवें चरण के पहले दिन शीर्ष पर रहीं
By भाषा | Updated: December 9, 2020 19:20 IST2020-12-09T19:20:00+5:302020-12-09T19:20:00+5:30

अमनदीप डब्ल्यूपीजीटी आठवें चरण के पहले दिन शीर्ष पर रहीं
गुरूग्राम, नौ दिसंबर अमनदीप द्राल महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के आठवें चरण के पहले दिन दो अंडर 70 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर रही।
पिछले चरण की उपविजेता अमनदीप दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से काबिज अवनी प्रशांत और त्वेशा मलिक से एक शॉट की बढ़त हासिल की है।
जान्हवी बख्शी और शहर अटवाल पार 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे जबकि आस्था मदान (73) छठे स्थान पर चल रही है।
पिछले सप्ताह की विजेता रही स्नेहा सिंह (अमेच्योर खिलाड़ी) पहले दौर के बाद 78 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।