इस्राइली जूडो खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से अल्जीरियाई खिलाड़ी का इनकार

By भाषा | Updated: July 24, 2021 10:03 IST2021-07-24T10:03:37+5:302021-07-24T10:03:37+5:30

Algerian player refuses to play against Israeli judo player | इस्राइली जूडो खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से अल्जीरियाई खिलाड़ी का इनकार

इस्राइली जूडो खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से अल्जीरियाई खिलाड़ी का इनकार

तोक्यो, 24 जुलाई (एपी) अल्जीरिया के एक जूडो खिलाड़ी ने तोक्यो ओलंपिक में इस्राइली प्रतिद्वंद्वी से सामना होने की संभावना से बचने के लिये प्रतिस्पर्धा से नाम वापिस ले लिया जिसके बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया जायेगा ।

फेथी नौरिन और उनके कोच अमार बेनिखलेफ ने अल्जीरियाई मीडिया से कहा कि पुरूषों के 73 किलोवर्ग में इस्राइल के तोहार बुतबुल के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले से बचने के लिये वे नाम वापिस ले रहे हैं ।

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ की कार्यकारी समिति ने अस्थायी तौर पर दोनों को निलंबित कर दिया है । ओलंपिक के बाद दोनों को सजा हो सकती है ।

अल्जीरियाई ओलंपिक समिति ने बाद में दोनों के पहचान पत्र वापिस ले लिये और उन्हें वापिस भेजा जा रहा है ।

नौरिन और बेनिखलेफ ने फलस्तीन के प्रति राजनीतिक समर्थक के लिये यह कदम उठाया ।

इस बीच जॉर्जिया के दो टेनिस खिलाड़ियों को भी ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया जिनके देश के अधिकारियों ने कहा कि जरूरी दस्तावेज भेजे बिना वे यहां पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Algerian player refuses to play against Israeli judo player

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे