कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

By भाषा | Updated: July 31, 2021 12:48 IST2021-07-31T12:48:52+5:302021-07-31T12:48:52+5:30

21 new cases of Kovid-19, no players | कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

तोक्यो, 31 जुलाई ओलंपिक में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित 21 नये मामले सामने आये हैं जिसमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। मेजबान शहर में बढ़ते संक्रमण के बीच आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

इन कुल नये मामलों में 14 ठेकेदार और सात खेलों से संबंधित अधिकारी हैं। इसमें 16 जापान के निवासी और पांच विदेश से आये लोग हैं।

आयोजन समिति ने कहा कि इनमें से कोई भी ओलंपिक गांव में नहीं रह रहा है।

अब खेलों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 241 मामले हो गये हैं।

आयोजकों ने कहा कि जापान में खेलों में हिस्सा लेने के लिये गुरूवार तक विदेशों से 40,558 लोग पहुंचे हैं।

शुक्रवार को आयोजकों ने ओलंपिक से जुड़े हुए 27 नये कोविड-19 मामलों की घोषणा की थी जिसमें तीन खिलाड़ी शामिल थे जो अब तक रोज के सबसे ज्यादा मामले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21 new cases of Kovid-19, no players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे