2024 Copa America title Lionel Messi: चैंपियन कप्तान फिटनेस टेस्ट में फेल, 2026 विश्व कप को लेकर संकट!, अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर मारिया, ओटामेंडी और अरमानी का आखिरी टूर्नामेंट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 12:25 IST2024-07-16T12:24:26+5:302024-07-16T12:25:37+5:30
2024 Copa America title Lionel Messi: अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर एंजेल डि मारिया (36) और निकोलस ओटामेंडी (36) के अलावा स्थानापन्न गोलकीपर फ्रेंको अरमानी (37) का यह आखिरी टूर्नामेंट था।

file photo
2024 Copa America title Lionel Messi: अपने करियर में पहली बार फुलटाइम से पहले कोपा अमेरिका फाइनल से चोट के कारण बाहर हुए लियोनेल मेस्सी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और अपने ‘आखिरी किले’ में से एक फतेह करने के बावजूद वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाये। मेस्सी को पैर की चोट के कारण कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच से 64वें मिनट में बाहर जाना पड़ा। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका खिताब जीता। मेस्सी के फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 2026 विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है।
Bicampeones de America @Argentina
— Cuti Romero (@CutiRomero2) July 15, 2024
Que locuraaaaaaaa
Historia pura este grupo 💙🤍 pic.twitter.com/7vVW9qGOic
सैतीस वर्ष के मेस्सी चोट के कारण पिछले साल इंटर मियामी और अर्जेंटीना के काफी मैचों से बाहर रहे थे। कोपा अमेरिका में भी कई ग्रुप मैचों से उन्हें बाहर रहना पड़ा। इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वह पेनल्टी चूके। उन्होंने एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ सेमीफाइनल में किया। मेस्सी ने मैच के बाद मीडिया से बात नहीं की और ना ही उनकी टीम ने चोट की गंभीरता के बारे में बताया।
अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर एंजेल डि मारिया (36) और निकोलस ओटामेंडी (36) के अलावा स्थानापन्न गोलकीपर फ्रेंको अरमानी (37) का यह आखिरी टूर्नामेंट था। अब अर्जेंटीना को सितंबर में चिली और कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलने हैं।
🇦🇷🏆 Campeones! pic.twitter.com/8A10806o1F
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2024