2024 Copa America title Lionel Messi: चैंपियन कप्तान फिटनेस टेस्ट में फेल, 2026 विश्व कप को लेकर संकट!, अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर मारिया, ओटामेंडी और अरमानी का आखिरी टूर्नामेंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 12:25 IST2024-07-16T12:24:26+5:302024-07-16T12:25:37+5:30

2024 Copa America title Lionel Messi: अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर एंजेल डि मारिया (36) और निकोलस ओटामेंडी (36) के अलावा स्थानापन्न गोलकीपर फ्रेंको अरमानी (37) का यह आखिरी टूर्नामेंट था।

2024 Copa America title Lionel Messi fails fitness test crisis 2026 World Cup Argentina 35-par stalwarts Angel Di Maria, Nicolas Otamendi goalkeeper Franco Armani last | 2024 Copa America title Lionel Messi: चैंपियन कप्तान फिटनेस टेस्ट में फेल, 2026 विश्व कप को लेकर संकट!, अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर मारिया, ओटामेंडी और अरमानी का आखिरी टूर्नामेंट

file photo

Highlights2024 Copa America title Lionel Messi: कोपा अमेरिका में भी कई ग्रुप मैचों से उन्हें बाहर रहना पड़ा। 2024 Copa America title Lionel Messi: 2026 विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है।2024 Copa America title Lionel Messi: पिछले साल इंटर मियामी और अर्जेंटीना के काफी मैचों से बाहर रहे थे।

2024 Copa America title Lionel Messi: अपने करियर में पहली बार फुलटाइम से पहले कोपा अमेरिका फाइनल से चोट के कारण बाहर हुए लियोनेल मेस्सी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और अपने ‘आखिरी किले’ में से एक फतेह करने के बावजूद वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाये। मेस्सी को पैर की चोट के कारण कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच से 64वें मिनट में बाहर जाना पड़ा। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका खिताब जीता। मेस्सी के फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 2026 विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है।

सैतीस वर्ष के मेस्सी चोट के कारण पिछले साल इंटर मियामी और अर्जेंटीना के काफी मैचों से बाहर रहे थे। कोपा अमेरिका में भी कई ग्रुप मैचों से उन्हें बाहर रहना पड़ा। इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वह पेनल्टी चूके। उन्होंने एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ सेमीफाइनल में किया। मेस्सी ने मैच के बाद मीडिया से बात नहीं की और ना ही उनकी टीम ने चोट की गंभीरता के बारे में बताया।

अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर एंजेल डि मारिया (36) और निकोलस ओटामेंडी (36) के अलावा स्थानापन्न गोलकीपर फ्रेंको अरमानी (37) का यह आखिरी टूर्नामेंट था। अब अर्जेंटीना को सितंबर में चिली और कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलने हैं। 

Web Title: 2024 Copa America title Lionel Messi fails fitness test crisis 2026 World Cup Argentina 35-par stalwarts Angel Di Maria, Nicolas Otamendi goalkeeper Franco Armani last

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे