आर प्रागनानंदा ने मुंबई में आयोजित विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप मे अंडर-18 ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। चेन्नई के 14 साल के ग्रैंडमास्टर ने 11वें और अंतिम दौर में जर्मनी के वालेंटिन बकल्स ने ड्रॉ खेला जिससे वह नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहे। भारत ने उनके स्वर्ण के अलावा छह और पदक हासिल किए जिसमें तीन रजत शामिल रहे।
शतरंज: 14 वर्षीय आर प्रागनानंदा बने अंडर-18 ओपन वर्ग चैंपियन
By भाषा | Updated: October 13, 2019 10:22 IST
Open in App