जापान की 12 बरस की हिराकी को स्केटबोर्डिंग में रजत
By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:34 IST2021-08-04T10:34:28+5:302021-08-04T10:34:28+5:30

जापान की 12 बरस की हिराकी को स्केटबोर्डिंग में रजत
तोक्यो, चार अगस्त (एपी) जापान की 12 वर्ष की कोकोना हिराकी ने स्केटबोर्डिंग में महिलाओं के पार्क इवेंट में रजत पदक जीत लिया है जो जापान की सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता है ।
इस वर्ग में जापान की ही साकुरा योसोजुमी को स्वर्ण और ब्रिटेन की स्काय ब्राउन को कांस्य पदक मिला ।
योसोजुमी ने पहले ही दौर में 60 . 09 अंक बना लिये और 60 अंक पार करने वाली वह अकेली खिलाड़ी रही । इससे बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बन गया और वह उससे आगे नहीं निकल सके । जापान ने पुरूषों और महिलाओं के स्ट्रीट वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।