Free Electric Vehicle Charging: खुशखबरी! अब दिल्ली में हर कोई कर सकेगा मुफ्त में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज, यहां पाएं पूरी जानकारी

By आजाद खान | Published: April 6, 2022 01:52 PM2022-04-06T13:52:59+5:302022-04-06T13:59:53+5:30

आपको बता दें कि दोपहर के बाद अगर आप इन ई-चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज करते हैं तो आपको इसके लिए 10 रुपए प्रति यूनिट देना होगा।

Free Electric Vehicle Charging Now everyone in Delhi will be able to charge their electric vehicles for free get complete information | Free Electric Vehicle Charging: खुशखबरी! अब दिल्ली में हर कोई कर सकेगा मुफ्त में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज, यहां पाएं पूरी जानकारी

Free Electric Vehicle Charging: खुशखबरी! अब दिल्ली में हर कोई कर सकेगा मुफ्त में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज, यहां पाएं पूरी जानकारी

Highlightsदिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए खुशखबरी है। ईवी चार्जिंग स्टार्टअप इलेक्ट्रिवा द्वारा फ्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग का मौका दिया जा रहा है। इसके तहत कई जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियां रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब आप देश के राजधानी में मुफ्त में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। ईवी चार्जिंग स्टार्टअप और दिल्ली सरकार की साझेदारी में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सुविधा के अनुसार, अब हर इलेक्ट्रिक गाड़ी रखने वाला इंसान अपनी गाड़ी को जून में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने गाड़ी को फ्री में चार्ज कर पाएंगे। लोगों को यह सुविधा दिल्ली के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर सुविधा दी जाएगी। जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम के पीछे राजधानी नें इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

क्या है यह सुविधा

लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने को बढ़ावा देने के लिए ईवी चार्जिंग स्टार्टअप इलेक्ट्रिवा ने यह कदम उठाया है। इसके तहत आप दोपहर में फ्री में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज कर सकेंगे और अगर दोपहर बाद आप अपने गाड़ी को चार्ज करना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको 10 रुपए प्रति यूनिट पैसे देने होंगे। शुरूआत में फ्री चार्ज की टाइमिंग दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखी गई है। इस पर बोलते हुए इलेक्ट्रिवा के संस्थापक सुमित धनुका ने कहा कि उनकी कंपनी अब इस बात पर ध्यान दे रही है कि दिल्ली के हर तीन किलोमीटर पर एक एक चार्जिंग स्टेशन हो जिससे लोग इस फ्री की सेवा को सही से ले सकें। 

यहां बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन

मामले में बोलते हुए एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के कई जगहों पर ये ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन में साउथ एक्सटेंशन, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयूर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैंपस, मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग, प्रीत विहार, नेल्सन सहित कई स्थानों पर फ्री चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। लगभग 35 ऐसी चार्जिंग स्टेशनों पर फ्री में चार्ज होगा। 

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार समेत कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर जोर दे रही है। इसके तहत अलग-अलग ऑफर और स्कीम दिए जा रहे हैं ताकि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्याद खरीदें। 

Web Title: Free Electric Vehicle Charging Now everyone in Delhi will be able to charge their electric vehicles for free get complete information

नई रिलीज़ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे