मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बाल-बाल बचे, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कार को बांस से लदा ट्रक ने टक्कर मारी

By भाषा | Updated: September 14, 2019 21:00 IST2019-09-14T20:59:48+5:302019-09-14T21:00:56+5:30

‘‘बांस से लदा ट्रक बमनी फाटा से आ रहा था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘घटना के बाद मुनगंटीवार अपने आधिकारिक कार्यक्रम के लिये रवाना हो गये। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ 

Minor Minister Sudhir Mungantiwar, truck collided with car in Chandrapur, Maharashtra | मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बाल-बाल बचे, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कार को बांस से लदा ट्रक ने टक्कर मारी

ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है और उस वक्त मंत्री कार में थे।घटना में मंत्री बाल-बाल बच गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की कार को बांस से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, हालांकि घटना में मंत्री बाल-बाल बच गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है और उस वक्त मंत्री कार में थे। हालांकि घटना में मंत्री या कोई और हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मंत्री की कार उमरी पोतदार और बल्लारशाह (बल्लारपुर) के तेंभुरना की ओर जा रही थी तभी यह घटना हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘बांस से लदा ट्रक बमनी फाटा से आ रहा था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘घटना के बाद मुनगंटीवार अपने आधिकारिक कार्यक्रम के लिये रवाना हो गये। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ 

Web Title: Minor Minister Sudhir Mungantiwar, truck collided with car in Chandrapur, Maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे