महाराष्ट्र: आकाशीय बिजली गिरने से तीन खेतीहर मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: October 7, 2019 06:56 IST2019-10-07T06:56:50+5:302019-10-07T06:56:50+5:30

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों लोग दोपहर के करीब एक खेत में काम कर रहे थे जब अचानक बारिश होने लगी। उन्होंने तुरंत एक पेड़ के नीचे शरण ली। उन्होंने बताया कि हालांकि, बिजली गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Maharashtra: Three Farmers Died due to lightning | महाराष्ट्र: आकाशीय बिजली गिरने से तीन खेतीहर मजदूरों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के जालना के भगदे सावरगांव में रविवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित तीन खेतीहर मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों लोग दोपहर के करीब एक खेत में काम कर रहे थे जब अचानक बारिश होने लगी।

महाराष्ट्र के जालना के भगदे सावरगांव में रविवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित तीन खेतीहर मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों लोग दोपहर के करीब एक खेत में काम कर रहे थे जब अचानक बारिश होने लगी।

उन्होंने तुरंत एक पेड़ के नीचे शरण ली। उन्होंने बताया कि हालांकि, बिजली गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य इसके कारण घायल हो गये।

उन्हें एक नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बाद में उन्हें जालना ले जाया गया।’’ 

Web Title: Maharashtra: Three Farmers Died due to lightning

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे