महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 24 हजार से अधिक मामले आए सामने, आंकड़ा 10 लाख के पार

By भाषा | Updated: September 11, 2020 21:37 IST2020-09-11T21:37:00+5:302020-09-11T21:37:00+5:30

महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।  

Maharashtra records more than 24 thousand cases of corona infection, figure crosses 10 lakh | महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 24 हजार से अधिक मामले आए सामने, आंकड़ा 10 लाख के पार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशुक्रवार को महाराष्ट्र में 14,308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र में शुक्रवार शाम तक संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है।

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 24,886 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,15,681 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके अलावा 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई है।

साथ ही राज्य में 14,308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई। राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है। अब तक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।  

कल गुरुवार को महाराष्ट्र में सामने आए 23 हजार से अधिक संक्रमण के मामले-

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कंगना रनौत को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। सरकार व विपक्ष दोनों को ध्यान कंगना रनौत के मुद्दे पर है। ऐसे में कोरोना आसानी से महाराष्ट्र में लोगों को अपना शिकार बना रहा है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना के 23 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार से गुरुवार तक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 23 हजार 446 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस वायरस की वजह से 448 और मरीजों की मौत हो गई है।

बता दें कि इस मामले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती। 

Web Title: Maharashtra records more than 24 thousand cases of corona infection, figure crosses 10 lakh

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे