महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने किया सीटों के बंटवारे का ऐलान, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 5, 2019 08:25 IST2019-10-05T08:25:35+5:302019-10-05T08:25:35+5:30

Shiv Sena, BJP seat sharing numbers: बीजेपी और शिवसेना के बीच आगामी महाराष्ट् विधानसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा तय हो गया है

Maharashtra Polls 2019: Shiv Sena, BJP seat sharing numbers finalized, Bjp and allies gets 164, Shiv Sena 124 | महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने किया सीटों के बंटवारे का ऐलान, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन की सीटों का फॉर्मूला हुआ तय

Highlightsबीजेपी और शिवसेना ने किया गठबंधन के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलानबीजेपी और सहयोगिया को इस गठबंधन में मिली है 164 सीटें

बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की सीटों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया। कम से कम 135 सीटों की मांग कर रही शिवसेना आखिरकार 124 सीटों पर लड़ने पर सहमत हो गई है, साथ ही उसे बीजेपी के कोटे से दो सीटें विधान परिषद में मिलेंगी।

इस गठबंधन में बीजेपी को 150 सीटें मिली हैं, जबकि 14 सीटें उसके सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं, जिनमें से ज्यादातर बीजेपी के ही चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। 

बीजेपी 164 और शिवसेना को मिली 124 सीटें

इसकी घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजदूगी में शुक्रवार को मुंबई में की। 

फड़नवीस ने कहा, 'बीजेपी के सहयोगी 14 सीटों पर लड़ेगें, शिवसेना 124 सीटों पर लड़ेगी, साथ ही दो सीटें (ऊपरी सदन), और बाकी की दो सीटें (150) पर हम लड़ेंगे। यही फॉर्मूला है।' उन्होंने कहा कि गठबंधन के बीच मतभेदों के बावजूद हिंदुत्व के धागे ने उन्हें बांधे रखा। 

इन चुनावों में सेना के छोटे भाई की भूमिका के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बड़े भाई-छोटे भाई की बहस के बजाय, हमें भाइयों के संबंध की तरफ देखना चाहिए, जो कायम है। हम साथ में करेंगे, अब राज्य में माहौल बदल गया है।'

मुख्यमंत्री ने हालांकि बीजेपी और शिवसेना के बीच सत्ता बंटवारे के समझौते पर चुप्पी साधे रखी और ये पूछे जाने पर शिवसेना को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगी? उन्होंने कहा, 'आप इतनी जल्दी में क्यों हैं?'

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Web Title: Maharashtra Polls 2019: Shiv Sena, BJP seat sharing numbers finalized, Bjp and allies gets 164, Shiv Sena 124

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे