सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए अच्छी खबर, महाराष्ट्र सरकार मुफ्त में देगी बीज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 4, 2019 08:59 IST2019-06-04T08:58:57+5:302019-06-04T08:59:31+5:30

आमतौर पर कृषि विभाग की ओर से किसानों को कम दर पर बीज दिए जाते हैं. इस वर्ष सरकार बीज मुफ्त देगी. बीज किसको दिए जाने हैं, उसके नियम व शर्तें विभाग द्वारा तैयार की जा रही हैं.

Maharashtra: Farmers of Drought-hit villages will get free seeds by government | सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए अच्छी खबर, महाराष्ट्र सरकार मुफ्त में देगी बीज

File Photo

महाराष्ट्र के राजस्व व कृषि विभाग ने 28 हजार 524 सूखाग्रस्त गांवों के किसानों को बीज मुफ्त देने की योजना तैयार की है. इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाएगा. यह जानकारी राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने 'लोकमत समाचार' को दी. इनमें राज्य के 40, 959 गांव शामिल हैं. पाटिल ने कहा, सूखाग्रस्त गांवों के किसानों को बारिश शुरू होते ही बीजों की जरूरत पड़ती है. उसके लिए किसान कर्ज लेते हैं. यह समस्या हल करने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है.

आमतौर पर कृषि विभाग की ओर से किसानों को कम दर पर बीज दिए जाते हैं. इस वर्ष सरकार बीज मुफ्त देगी. बीज किसको दिए जाने हैं, उसके नियम व शर्तें विभाग द्वारा तैयार की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना केवल सूखाग्रस्त गांवों के लिए होगी. उसके लिए बजट में भी प्रावधान करना पड़े तो किया जाएगा. इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा जा रहा है.

लड़कियों की शिक्षा के लिए दी जाएंगी सुविधाएं पाटिल ने कहा कि दूसरी समस्या लड़कियों के स्कूल में प्रवेश की होती है. किसान अपनी बच्चियों से कहते हैं कि इस वर्ष तू क्यों स्कूल जा रही है. इसलिए सूखाग्रस्त गांवों की लड़कियों की शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं देने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. इसके लिए हमने वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से बजट में अलग से प्रावधान करने का अनुरोध किया है.

कृत्रिम वर्षा करवाई जाएगी राज्य के राजस्व सचिव किशोरराजे निंबालकर ने कहा कि फिलहाल 1583 चारा छावनियों में 10 लाख 68 हजार 375 मवेशी हैं. 5127 गांवों में 6643 टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की जा रही है. विभाग ने 1 डॉपलर रडार व एक विमान औरंगाबाद में तैयार रखे गए हैं.

बादलों का अनुमान लगाकर विमान की मदद से कृत्रिम वर्षा करवाई जाएगी. इसके लिए मराठवाड़ा के सभी जिलों, पुणे जिले के कुछ क्षेत्रों व विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में बादलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Web Title: Maharashtra: Farmers of Drought-hit villages will get free seeds by government

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे