शिवसेना आदित्य ठाकरे को मुंबई के वर्ली से उतारेगी चुनावी मैदान में, पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य लड़ेगा चुनाव
By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2019 10:21 IST2019-09-30T10:19:29+5:302019-09-30T10:21:33+5:30
रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए आदित्य ठाकरे का नाम तय हो गया है। वर्तमान में सुनील शिंदे इस सीट से शिवसेना के विधायक हैं वह इस बार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ेंगे आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)
शिवसेना ने अटकलों को विराम देते हुए साफ कर दिया है पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे को मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही आदित्य परिवार के पहले ऐसे सदस्य बन गए हैं जो चुनाव लड़ेंगे।
शिवसेना प्रमुख के एक करीबी सहयोगी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'वर्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए आदित्य ठाकरे का नाम तय हो गया है। वर्तमान में सुनील शिंदे इस सीट से शिवसेना के विधायक हैं वह इस बार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह आदित्य चुनाव लड़ेंगे।'
पीटीआई के अनुसार शिवसेना के करीबी सहयोगी ने बताया, 'वर्ली शिवसेना के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है, इसलिए आदित्य को वहां से उतारा जा रहा है। एनसीपी के पूर्व नेता सचिन अहीर हाल में शिवसेना में शामिल हुए हैं, इससे ठाकरे की जीत और आसान होगी।'
सचिन 2014 में इस सीट से सुनील शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने भी 2014 में चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। बहरहाल, महाराष्ट्र में अगले महीने विधान सभा चुनाव होने हैं।