महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवाजी और लोकमान्य गंगाधर तिलक के वंशजों को दिया टिकट, यहां से ठोकेंगे ताल 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 1, 2019 14:12 IST2019-10-01T14:12:09+5:302019-10-01T14:12:09+5:30

महाराष्ट्र विधानसभाः बीजेपी ने कस्बा पेट सीट से मुक्ता तिलक को मैदान में उतारा है। वह लोकमान्य गंगाधर तिलक के परिवार की बहू हैं। सतारा विधानसभा सीट से शिवेंद्र सिंह को उतारा गया है जोकि छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं।

Maharashtra assembly polls: BJP tickets descendants of Shivaji and Lokmanya Gangadhar Tilak, Mukta Tilak, Atul Bhosle, Udayan Bhosle | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवाजी और लोकमान्य गंगाधर तिलक के वंशजों को दिया टिकट, यहां से ठोकेंगे ताल 

File Photo

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।पार्टी ने शिवाजी और लोकमान्य गंगाधर तिलक के वंशजों को भी टिकट दिया और उन्हें खुश रखने की कोशिश की है।   

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उसने 125 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं, पार्टी ने शिवाजी और लोकमान्य गंगाधर तिलक के वंशजों को भी टिकट दिया और उन्हें खुश रखने की कोशिश की है।   

बीजेपी ने कस्बा पेट सीट से मुक्ता तिलक को मैदान में उतारा है। वह लोकमान्य गंगाधर तिलक के परिवार की बहू हैं। सतारा विधानसभा सीट से शिवेंद्र सिंह को उतारा गया है जोकि छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं। इसी क्रम में अतुल भोसले को कराड़ दक्षिण सीट से मैदान में हैं। वहीं, पार्टी ने सतारा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन भोसले को टिकट दिया। बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे। 

इस दौरान बीजेपी ने कहा है कि वह राज्य में शिवसेना और कुछ छोटे सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। पार्टी महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार, महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड से चुनाव लड़ेंगे। 

सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने 12 विधायकों को टिकट नहीं दिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। प्रदेश में 288 सीटें हैं। 

पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ा था और बीजेपी ने 122 और शिव सेना ने 63 सीटें जीती थीं। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि 90 के दशक में बीजेपी शिवसेना से ज्यादा सीटों की गुहार लगाती थी और अब शिवसेना बीजेपी की दया पर निर्भर है।
 

Web Title: Maharashtra assembly polls: BJP tickets descendants of Shivaji and Lokmanya Gangadhar Tilak, Mukta Tilak, Atul Bhosle, Udayan Bhosle

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे