500 करोड़ की संपत्ति के साथ बीजेपी के पराग शाह महाराष्ट्र चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें दूसरे, तीसरे नंबर पर हैं कौन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 6, 2019 09:24 IST2019-10-06T07:44:49+5:302019-10-06T09:24:58+5:30

Parag Shah: बीजेपी के उम्मीदवार पराग शाह 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ महाराष्ट्र चुनाव में उतरने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं

Maharashtra assembly polls 2019: With Rs 500 crore assets, BJP's Parag Shah is richest candidate | 500 करोड़ की संपत्ति के साथ बीजेपी के पराग शाह महाराष्ट्र चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें दूसरे, तीसरे नंबर पर हैं कौन

घाटकोपर पूर्व से बीजेपी के उम्मीदवार पराग शाह के पास है 500 करोड़ की संपत्ति

Highlightsघाटकोपर पूर्व से बीजेपी के उम्मीदवार हैं पराग शाहपराग शाह 500 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर पूर्व से भाजपा के उम्मीदवार पराग शाह महाराष्ट्र चुनाव में उतरने वाले सबसे अमीर शख्स हैं। घाटकोपर के कॉर्पोरेटर शाह ने चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपए बताई है। 

उनके बाद मालाबार हिल से चुनाव लड़ रहे भाजपा मुंबई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा हैं, जिनकी संपत्ति 441 करोड़ रुपए है, जबकि तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी हैं जिनकी संपत्ति 220 करोड़ रुपए है। 

गुजरात, चेन्नई में फैला है व्यापार

पराग शाह ने हलफनामे में अपनी आय का स्रोत बिजनेस और इन्वेस्टमेंट्स को बताया है। उन्होंने अपने पास 422 करोड़ रुपए की चल संपत्ति दिखाई है, जिनमें उनकी और उनकी पत्नी की संपत्ति शामिल है। 78 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शाह के पास है। शाह एक रियल एस्टेट डिवेलपर हैं, जिनके प्रॉजेक्ट शहर के अलावा गुजरात और चेन्नई में भी फैले हैं। उनकी दो कंस्ट्रक्शन कंपनियां भी हैं। 

बीएमसी के इतिहास के सबसे अमीर प्रत्याशी

उनकी चल संपत्तियां बैंक अकाउंट, डिपॉजिट में पड़े कैश, शेयर और बॉन्ड्स, गाडि़यों और दिए गए कर्जों के रूप में हैं। पराग के पास पत्नी मानसी के पास 299 करोड़ रुपए के शेयर भी हैं। शाह ने 2017 में बीएमसी चुनाव लड़ा था और अपनी संपत्ति 690 करोड़ रुपए बताई थी। वह बीएमसी के इतिहास में सबसे अमीर प्रत्याशी थे। 

काफी लोकिप्रय हैं शाह

शाह के एक करीबी का कहना है कि वह गुजराती और जैन समुदाय में काफी लोकिप्रय हैं। उनके और उनकी पत्नी के पास 10 संपत्तियां हैं जिनमें कमर्शियल, रेजिडेंशल, कृषि और गैर-कृषि संपत्तियां शामिल हैं। उनके पास महाराष्ट्र और गुजरात में कृषि और गैर-कृषि जमीन भी है। उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 2.6 करोड़ के आभूषण, 8.98 लाख की स्कोडा रैपिड और 2.47 करोड़ की फरारी भी है।

Web Title: Maharashtra assembly polls 2019: With Rs 500 crore assets, BJP's Parag Shah is richest candidate

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे