अजीत पवार का बीजेपी के बारामती उम्मीदवार से मुकाबले पर बयान, 'आग के खिलाफ आग से लड़ूंगा'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 1, 2019 14:08 IST2019-10-01T14:07:43+5:302019-10-01T14:08:19+5:30

Ajit Pawar: एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने बीजेपी द्बारा बारामती से गोपीचंद पडलकर को उतारे जाने पर कहा है कि वह आग का जवाब आग से देने को तैयार हूं

Maharashtra Assembly Polls 2019: Will Fight Fire with Fire: Ajit Pawar on facing BJP's Baramati candidate Gopichand Padalkar | अजीत पवार का बीजेपी के बारामती उम्मीदवार से मुकाबले पर बयान, 'आग के खिलाफ आग से लड़ूंगा'

अजीत पवार ने विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को ललकारा

Highlightsअजीत पवार ने महाराष्ट्र के कथित बैंक घोटाले में नाम आने के बाद विधायक पद से दिया है इस्तीफाअजीत पवार के खिलाफ बारामती में बीजेपी ने गोपीचंद पडलकर को उतारा है

एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि वह बीजेपी द्वारा बारामती विधानसभा सीट से उतारे गए धनगड़ नेता गोपीचंद पडलकर की चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं।

हाल ही में ईडी द्वारा महाराष्ट्र में करोड़ों रुपये के सहकारी बैंक घोटाले में नाम लिए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने वाले अजीत ने कहा कि वह आग का सामना आग से करने को तैयार हैं।

आग का सामना आग से करने को तैयार: अजीत पवार

उन्होंने कहा, 'मैं चुनौती स्वीकार करता हूं। मैं आग का सामना आग से करने को तैयार हूं।' 

इससे पहले सोमवार को बीजेपी में शामिल होने वाले वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के नेता गोपीचंद पडलकर को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'वह (पडलकर) चीते की तरह हैं, जिन्हें महाराष्ट्र के स्थापित नेता को चुनौती देनी चाहिए। अगर वह तैयार हैं तो मैं उन्हें बारामती सीट से उतारूंगा।'

पडलकर इस साल हुए लोकसभा चुनावों में सांगली से वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के टिकट पर हार गए थे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार का गढ़ रहे बारामती में 1991 से अजीत पवार विधानसभा चुनावों में जीतते रहे हैं, लेकिन इस सीट पर धनगड़ समुदाय की अच्छी-खासी तादाद उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

बीजेपी की नजरें बारामती के 80 हजार धनगड़ वोटों पर हैं और गोपीचंद पडलकर को टिकट देकर वह इनको अपनी ओर खींचना चाहती है, हालांकि यहां 2 लाख से ज्यादा मराठा समुदाय के वोटर्स हैं, जिनके बीच एनसीपी की पैठ मजबूत है।

इससे पहले सोमवार को पार्टी से जुड़ने वाले गोपीचंद पडलकर का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें 'चीते' की पदवी दी और कहा कि उनमें दिग्गज को हराने की क्षमता है। 

वहीं गोपीचंद ने भी मुख्यमंत्री फडणवीस की तारीफ की और उन्हें महाराष्ट्र के लिए भगवान का तोहफा बताया। 

बीजेपी धनगड़ समुदाय से आने वाले गोपीचंद के बल पर बारामती में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं, क्योंकि इस विधानसभा सीट पर इस समुदाय की अच्छी-खासी तादाद है। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Will Fight Fire with Fire: Ajit Pawar on facing BJP's Baramati candidate Gopichand Padalkar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे