संजय राउत का बयान, 'आने वाले समय में महाराष्ट्र में होगा शिवसेना का मुख्यमंत्री'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 9, 2019 09:19 IST2019-10-09T09:19:01+5:302019-10-09T09:19:01+5:30

Sanjay Raut: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ है पार्टी का गठबंधन

Maharashtra Assembly Polls 2019: There will be a Shiv Sena CM in state in the times to come: Sanjay Raut | संजय राउत का बयान, 'आने वाले समय में महाराष्ट्र में होगा शिवसेना का मुख्यमंत्री'

संजय राउत ने कहा है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में होगा शिवसेना का मुख्यमंत्रीराउत ने कहा, राम मंदिर निर्माण में पहली ईंट शिवसेना की होगी

शिवेसना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। राउत ने बयान मुंबई में पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए दिया। 

संजय राउत ने रैली में जुटी भीड़ से कहा, 'आने वाले समय में राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री का होगा। आज, शिवसेना थोड़ा शांत दिखती है, लेकिन उस पर मत जाइए। हम क्योंकि गठबंधन में हैं तो हमें कुछ मुद्दों पर सावधानी से बोलना है।'

'अगली दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे के बगल में बैठेंगे फड़नवीस'

मुंबई के शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा कि अगली दशहरा रैली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बगल में बैठे दिखेंगे।

उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ विधानसभा चुनाव जीतने की योजना नहीं बना रहे हैं, हम मंत्रालय पर अपना झंडा फहराना चाहते हैं। उस समय कोई भी नोटबंदी के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाया था लेकिन पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे एकमात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने कहा था कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाना बाल ठाकरे का सपना था, इसलिए हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया।'

राउत ने साथ ही कहा कि राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली पहली ईंट पर शिवसेना का नाम लिखा होगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की 288 सीटों के लिए शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन किया है, जिनमें सेना 124 सीटों पर जबकि बीजेपी 150 सीटों पर लड़ रही है, जबकि 14 सीटें बाकी सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। इन चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: There will be a Shiv Sena CM in state in the times to come: Sanjay Raut

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे