महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के नाम शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2019 08:02 IST2019-10-02T08:02:16+5:302019-10-02T08:02:16+5:30

Maharashtra Assembly polls 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना ने जारी की अपनी पहली 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, आदित्य ठाकरे का नाम शामिल

Maharashtra Assembly polls 2019: Shiv Sena releases first list of 70 candidates, Aaditya Thackeray, encounter specialist Pradeep Sharma included | महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के नाम शामिल

शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को दिया वर्ली से उतारा

Highlightsशिवसेना ने अपनी पहली 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैशिवसेना की इस लिस्ट में आदित्य ठाकरे, प्रदीप शर्मा, एकनाथ शिंदे के नाम शामिल

भाजपा के बाद शिवसेना ने भी सोमवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शिवसेना की पहली सूची में 70 उम्मीदवार शामिल हैं। इसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का भी नाम शामिल है।

आदित्य मुंबई में वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य होंगे। कोपर पाचपाखाड़ी से एकनाथ शिंदे को टिकट दिया गया है। आदित्य 3 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को नालासोपारा से मिला टिकट

वहीं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को नालासोपारा से टिकट दिया गया है। शिव सेना के वरिष्ठ नेता प्रताप सरनैक और एकनाथ शिंदे को क्रमश: ओउला माजिवाडे और कोपारी पचपखाड़ी से उतारा गया है।

शिवसेना ने पार्टी में नए शामिल हुए लोगों को भी टिकट दिया है। एनसीपी में कई साल रहने के बाद शिवसेना में शामिल होने वाले भास्कर जाधव को गुहागर से टिकट दिया गया है। 

वहीं एनसीपी से ही आए पांडुरंग बारोला को साहपुर से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व कांग्रेसी नेता अब्दुल सत्तार को शिलॉड से उतारा गया है, जबकि हाल ही में कांग्रेस से आईं निर्मला गावित को इगातपुरी से उतारा गया है।

बता दें कि भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। हालांकि दोनों पार्टियों के बची सीटों पर फॉर्मूला क्या है, अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है। 

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। नई दिल्ली में भाजपा की पहली लिस्ट जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, भाजपा, शिवसेना और चार सहयोगी आरएसपी, आरपीआई (आठवले), शिव संग्राम और रैयत क्रांति पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

Web Title: Maharashtra Assembly polls 2019: Shiv Sena releases first list of 70 candidates, Aaditya Thackeray, encounter specialist Pradeep Sharma included

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे