महाराष्ट्र चुनाव: मुंबई में मतदान और मतगणना के लिए 4 दिनों तक शराब की बिक्री पर रोक, जानें तारीखें
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 6, 2019 16:09 IST2019-10-06T15:52:18+5:302019-10-06T16:09:16+5:30
No sale of liquor in Mumbai: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुंबई में 19 से 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को बंद रहेगी शराब की बिक्री

19 से 21, 24 अक्टूबर को मुंबई में शराब की ब्रिकी पर लगी रोक
मुंबई के कलेक्टर शिवाजीराव जोनधाले ने रविवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 19 से 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर समेत कुल चार दिन तक शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।
जिलाधिकारी शिवाजीराव के आदेश के मुताबिक राज्य में चुनावों को देखते हुए 19 से 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को शहर में सभी प्रकार की शराब की बिक्री पर रोक रहेगी और सभी शराब की दुकाने भी बंद रहेंगी।
Mumbai City Collector, Shivajirao Jondhale has issued orders to stop sale of all kind of liquor and closure of all liquor shops from 19th to 21st October and 24th October 2019. #MaharashtraAssemblyElections
— ANI (@ANI) October 6, 2019
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।
इन चुनावों के लिए उम्मीदवारों के लिए 4 और 5 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के बाद अब 7 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद राज्य में चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से शुरू हो जाएगा।
इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवेसना और कांग्रेस-एनसीपी के बीच है।
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में इस बार बीजेपी बड़े साझेदार की भूमिका में है और सहयोगी दलों समेत 164 सीटों पर लड़ेगी, जबकि शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कांग्रेस 147 जबकि एनसीपी 124 सीटों पर लड़ेगी, जबकि तीन अन्य सीटें सपा के लिए छोड़ी गई हैं।
शिवसेना के आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़े रहे हैं। वह शिवसेना के इतिहास में चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। 2014 में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें जीती थी।