आदित्य ठाकरे ने भाषण बीच में छोड़ मंच पर छुए इस दिग्गज नेता के पैर, हुई जमकर तारीफ, देखें वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 2, 2019 11:59 IST2019-10-02T11:59:24+5:302019-10-02T11:59:24+5:30

Aaditya Thackeray: वर्ली से चुनाव लड़ने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शिवसेना का वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का स्वागत करने के लिए रोका अपना भाषण

Maharashtra assembly polls 2019: Aaditya Thackeray stops his speech midway to welcome Manohar Joshi On Stage | आदित्य ठाकरे ने भाषण बीच में छोड़ मंच पर छुए इस दिग्गज नेता के पैर, हुई जमकर तारीफ, देखें वीडियो

आदित्य चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं

Highlightsआदित्य ठाकरे को शिवसेना ने वर्ली सीट से चुनाव मैदान में उतारा हैआदित्य ने अपना भाषण बीच में रोककर किया मनोहर जोशी का स्वागत

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की राजनीतिक शिक्षा-दीक्षा कितनी शानदार हुई है, इसका उदाहरण सोमवार को तब दिखा, जब वह अपना भाषण बीच में ही छोड़कर शिवसेना के अनुभवी नेता मनोहर जोशी का स्टेज पर स्वागत किया। आदित्य यहां आयोजित रैली में अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे थे।

सोमवार शाम 29 वर्षीय ठाकरे एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, कि तभी शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री 81 वर्षीय मनोहर जोशी मंच पर आए। जोशी को देखते ही आदित्य ने अपना भाषण बीच में रोककर, दोनों हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। 

आदित्य ने पैर छूकर किया मनोहर जोशी का सम्मान

इसके बाद उन्होंने झुककर मनोहर जोशी के पैर छुए और उनका हाथ पकड़कर उनकी सीट तक ले गए। आदित्य को वयोवृद्ध नेता का सम्मान करते देख जनता ने तालियां बजाकर हर्ष प्रकट किया। 

आदित्य ठाकरे द्वारा पार्टी के इस दिग्गज नेता का सम्मान करने की सोशल मीडिया में भी तारीफ हुई। 

आदित्य चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। वह वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसे शिवसेना का गढ़ माना जाता रहा है। 

पिछले पांच विधानसभा चुनावों में से चार में यहां शिवसेना ने जीत हासिल की है। सिर्फ 2009 में यहां एनसीपी के अचिर सचिन मोहन ने जीत हासिल की थी, वर्तमान में ये सीट शिवसेना नेता सुनील गोविंद शिंदे के पास है।  

शिवसेना और बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गठबंधन का ऐलान किया है, हालांकि अभी सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मंगलवार को बीजेपी ने 125 सीटों और शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। 

2014 विधानसभा चुनावों में इन दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और बीजेपी ने 260 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 122 और शिवसेना 282 सीटों पर लड़ते हुए 63 सीटें जीती थी।

Web Title: Maharashtra assembly polls 2019: Aaditya Thackeray stops his speech midway to welcome Manohar Joshi On Stage

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे