महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी को नवी मुंबई सीटें देने पर शिवसेना में असंतोष, 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 1, 2019 16:04 IST2019-10-01T16:04:51+5:302019-10-01T16:04:51+5:30

Shiv Sena workers: नवी मुंबई सीटों पर एनसीपी से आए नेता को बीजेपी का टिकट मिलने से नाराज शिवसेना के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Maharashtra assembly polls 2019: 200 Shiv Sena workers upset and resign for giving Navi Mumbai seats to BJP | महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी को नवी मुंबई सीटें देने पर शिवसेना में असंतोष, 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

नवी मुंबई की सीटों को लेकर शिवसेना के 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए नवी मुंबई से बीजेपी को सीटें देने पर शिवसेना में नाराजगीनवी मुंबई की ऐरोली और बेलापुर सीटें बीजेपी को दी गई हैं, एक सीट एनसीपी से आए नेता को मिली

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिव सेना के बीच आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जारी अनिश्चितता से दोनों ही पार्टियों में खलबली मची हुई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर शिव सेना के मुंबई कैडर के बीच असंतोष पैदा हो गया है। नवी मुंबई के 200 से ज्यादा शिव सेना कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है, जिनमें सिटी प्रमुख और जिला उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। 

एनसीपी नेता को टिकट मिलने से शिवसेना कार्यकर्ता नाराज

ये सदस्य कथित तौर पर ऐरोली और बेलापुर सीटों को बीजेपी को दिए जाने से नाराज हैं, खासतौर पर एनसीपी से आए गणेश नायक को टिकट मिलने से भी वह नाखुश हैं।

नवी मुंबई में आमतौर पर ताकतकर नेता गणेश नायक और शिव सेना के बीच कड़ी टक्कर होती रही है।

11 सितंबर को बीजेपी से जुड़ने वाले गणेश नायक पिछले 15 सालों से कैबिनेट मंत्री रहे हैं और कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 

उनके बेटे और एमएलए संदीप पहले ही पिछले महीने बीजेपी से जुड़ चुके हैं। नायक परिवार पिछले कई सालों से नवी मुंबई के सैटेलाइट टाउन में राज करता रहा है। धनी नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में नायक परिवार की सत्ता रही है। 

इससे पहले सोमवार को बीजेपी और शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान किया था। मंगलवार को बीजेपी ने अपने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जबकि उसके थोड़ी देर बाद शिवसेना ने भी बिना उम्मीदवारों के नाम बताए 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी।  

2014 विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना सीटों के बंटवारों पर सहमत न होने के बाद अलग-अलग चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने उन चुनावों में 260 सीटों पर लड़ते हुए 122 और शिवसेना ने 282 में लड़ते हुए 63 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

Web Title: Maharashtra assembly polls 2019: 200 Shiv Sena workers upset and resign for giving Navi Mumbai seats to BJP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे