महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शिवसेना ने कुछ सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, बीजेपी से सीट बंटवारे पर चर्चा जारी

By भाषा | Updated: September 29, 2019 22:30 IST2019-09-29T22:30:41+5:302019-09-29T22:30:41+5:30

माना जाता है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और शिवसेना बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कुछ सीटें छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे।

Maharashtra assembly elections: Shiv Sena announces names of candidates in some seats, discussion on seat sharing with BJP continues | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शिवसेना ने कुछ सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, बीजेपी से सीट बंटवारे पर चर्चा जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शिवसेना ने कुछ सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, बीजेपी से सीट बंटवारे पर चर्चा जारी

Highlightsशिवसेना ने रविवार को कुछ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।रविवार को जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया उनपर कोई टकराव नहीं है।

शिवसेना ने रविवार को कुछ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। शिवसेना और भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रविवार को जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया उनपर कोई टकराव नहीं है।

शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकार कोंकण के सिंधुदुर्ग की सावंतवाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि राजेश क्षीरसागर कोल्हापुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। माना जाता है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और शिवसेना बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कुछ सीटें छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे।

हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अबतक कोई समझौता नहीं हुआ है। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि भाजपा हाल के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ज्यादा सीटें चाहती है लेकिन शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं है।

Web Title: Maharashtra assembly elections: Shiv Sena announces names of candidates in some seats, discussion on seat sharing with BJP continues

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे