महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः सोनिया से मिले शरद पवार, सीट सहित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2019 14:21 IST2019-09-12T14:21:14+5:302019-09-12T14:21:14+5:30

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘ ये मुलाकात महाराष्ट्र केंद्रित बिल्कुल नहीं थी, ये गलतफहमी है। पवार जी और सोनिया जी ने अखिल भारतीय स्तर के मुद्दों पर बातचीत की। देश में जो मुद्दे हैं, इस सरकार की जो असफलताएं हैं, जो प्रतिशोध की राजनीति है, इन पर बातचीत हुई।’’

Maharashtra assembly elections: Sharad Pawar meets Sonia, discusses national level issues including seat | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः सोनिया से मिले शरद पवार, सीट सहित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा

राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार की सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र केंद्रित मुद्दों पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा हुई।

Highlightsदरअसल, शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई।दोनों दलों की राज्य इकाइयों के नेताओं के बीच हाल के हफ्तों में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। 

कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार की सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र केंद्रित मुद्दों पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा हुई।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘ ये मुलाकात महाराष्ट्र केंद्रित बिल्कुल नहीं थी, ये गलतफहमी है। पवार जी और सोनिया जी ने अखिल भारतीय स्तर के मुद्दों पर बातचीत की। देश में जो मुद्दे हैं, इस सरकार की जो असफलताएं हैं, जो प्रतिशोध की राजनीति है, इन पर बातचीत हुई।’’

दरअसल, शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई, जब दोनों दलों की राज्य इकाइयों के नेताओं के बीच हाल के हफ्तों में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। 

भाजपा-शिवसेना से कई टिकट आकांक्षी राकांपा के सम्पर्क में हैं: पाटिल

महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बुधवार को दावा किया कि सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना से ‘‘कई’’ विधानसभा टिकट आकांक्षी उनके सम्पर्क में हैं। पाटिल ने यद्यपि फिलहाल उनके नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया और राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा कथित रूप से अपनाये जा रहे ‘‘साम दाम दंड भेद’’ की राजनीति का उल्लेख किया जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है।

राज्य के पूर्व मंत्री यहां दीक्षाभूमि में राकांपा के ‘शिव स्वराज्य यात्रा’ के मौके पर बोल रहे थे। ‘शिव स्वराज्य यात्रा’ विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल द्वारा शुरू किया गया एक जनसम्पर्क कार्यक्रम है। पाटिल ने एक सवाल के उत्तर में कहा,‘‘हमारी पार्टी से लोग भाजपा और शिवसेना में जा रहे हैं।

यद्यपि उन पार्टियों के कई लोग जिन्होंने तीन से चार वर्ष तक तैयारी की है और चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे मेरे सम्पर्क में हैं।’’ उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन से टिकट चाहने वालों के नामों का खुलासा सही समय पर किया जाएगा जो शरद पवार नीत पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। 

Web Title: Maharashtra assembly elections: Sharad Pawar meets Sonia, discusses national level issues including seat

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे