महाराष्ट्र चुनाव: मराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद से लेकर दो पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी तक, ये ऐक्टर आजमा रहे हैं चुनावी मैदान में किस्मत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 9, 2019 11:16 IST2019-10-09T11:16:17+5:302019-10-09T11:16:17+5:30

Actors in Maharashtra Polls 2019: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कई चर्चित अभिनेता और अभिनेत्री चुनाव मैदान में हैं, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

Maharashtra Assembly Elections 2019: From Deepali Sayyad to Ajaz Khan, how actors spicing up Polls contest | महाराष्ट्र चुनाव: मराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद से लेकर दो पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी तक, ये ऐक्टर आजमा रहे हैं चुनावी मैदान में किस्मत

मराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद, एजाज खान चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं किस्मत

Highlightsमराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद शिवसेना के टिकट पर मुंब्रा-कालवा से लड़ रही हैं चुनावपूर्व बिग बॉस प्रतिभागी और अभिनेता एजाज खान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं

महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों में कई चर्चित ऐक्टर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें एक मराठी ऐक्ट्रेस, अभिनेता से कांग्रेसी नेता बने एक बुर्जुग ऐक्टर, और दो विवादास्पद टीवी शख्सियतें शामिल हैं, जो 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

मराठी फिल्म ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद मुंब्रा-कालवा विधानसभा सीट से एनसीपी के मजबूत उम्मीदवार सचिन अव्हाद के खिलाफ शिवसेना की उम्मीदवार हैं। पिछले हफ्ते शिवसेना से जुड़ने वाली दीपाली 2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं। 

वह पहले ही वोटर्स से मिलने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में उतर चुकी हैं। दीपाली को फिल्म 'जात्रा' में उनके रोल के लिए जाना जाता है।

पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान निर्दलीय उम्मीदवार

इस सीट से एक और ऐक्टर एजाज खान भी लड़ रहे थे, लेकिन अंत में वह मुंबई की बाइकुला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं। एजाज खान चर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।

वह जुलाई में कथित रूप से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बयान देने के बाद गिरफ्तारी की वजह से चर्चा में रहे थे। एजाज ने झारखंड में तबरेज अंसारी की कथित मॉब लिचिंग के खिलाफ बोलने वाले एक वीडियो ग्रुप का समर्थन किया था।

एजाज खान पिछले कई महीने से ऑल इंडिया मजलिसे-ए-इत्तिहाद-मस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से उन्हें थाणे के मुस्लिम बहुल इलाके मुंब्रा-कालवा से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की फरियाद कर रहे थे।

लेकिन जब पार्टी ने यहां से बरकतुल्लाह शेख को टिकट दे दिया तो एजाज ने फेसबुक पर कई वीडियोज पोस्ट करते हुए ओवैसी पर अपना वादा ना निभाने का आरोप लगाते हुए एक कमजोर उम्मीदवार को मैदान में उतारने का आरोप लगाया था। 

खान ने बाइकुला से अपने चुनाव अभियान के लिए एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने एआईएमआईएम विधायक वारसी पठान पर अपने पिछले पांच सालों के कार्यकाल के दौरान कोई भी प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।  

पंजाबी ऐक्टर बलदेव खोसा कर रहे वर्सोवा से चुनाव की तैयारी

वहीं मुंबई में ही कांग्रेस के पूर्व विधायक और ऐक्टर बलदेव खोसा  तटीय निर्वाचन क्षेत्र वर्सोवा से अपने चुनाव अभियान की तैयारी कर रहे हैं, जहां से वह 2014 में बीजेपी के भारती लावेकर से हार चुके हैं।

75 वर्षीय खोसा, ने 1980 में अभिनेता और पूर्व एमपी और दिवंगत ऐक्टर सुनील दत्त के साथ पार्टी जॉइन की थी। 1960 और 70 के दशक में पंजाबी फिल्मों के स्टार रहे खोसा ने राजनीति में आने से पहले कई फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार हो चुके ऐक्टर भी चुनाव मैदान में

वहीं वर्ली के 20 उम्मीदवारों की लिस्ट में अभिजीत बिचुकाले का नाम भी शामिल है, जिनमें युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे प्रमुख हैं। बिचुकाले इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं। 

बिचुकाले को जून में सतारा पुलिस ने कथित तौर पर बाउंस चेक जारी करने के मामले में बिग बॉस मराठी-2 के घर से गिरफ्तार किया था। वहीं उनकी पत्नी अलंकृता बिचुकाले सतारा से ही उदयराज भोसले के खिलाफ लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2019: From Deepali Sayyad to Ajaz Khan, how actors spicing up Polls contest

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे