Maharashtra Assembly Election: उज्ज्वला योजना के जरिए महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजाएंगे PM मोदी

By संतोष ठाकुर | Updated: September 4, 2019 08:16 IST2019-09-04T08:16:21+5:302019-09-04T08:16:21+5:30

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी-शिवसेना की सरकार है। विधानसभा अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं।

Maharashtra Assembly Election: PM Modi will play election bugle in Maharashtra through Ujjwala scheme | Maharashtra Assembly Election: उज्ज्वला योजना के जरिए महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजाएंगे PM मोदी

Maharashtra Assembly Election: उज्ज्वला योजना के जरिए महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजाएंगे PM मोदी

Highlightsभाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव अभियान में पार्टी का जोर विकास कार्य पर होगा.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का जोर उज्ज्वला योजना पर रहेगा.

 महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोरदार तैयारी कर रही है और राज्य में चुनावी घोषणाओं का बिगुल इस सप्ताह के अंत में बजाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के अंत में महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और औपचारिक रूप से भाजपा की चुनावी रणभेरी बजाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का जोर उज्ज्वला योजना पर रहेगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से उज्ज्वला का 8 करोड़वां कनेक्शन दिलाने की तैयारी की जा रही है.

इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे.

महाराष्ट्र में फिलहाल सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 43 लाख 89 हजार से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं.

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव अभियान में पार्टी का जोर विकास कार्य पर होगा. इसके अलावा गरीबों, असहायों, किसानों आदि के लिए किए गए कामों को भी हम जनता के बीच ले जाएंगे.

इसी कड़ी में उज्ज्वला योजना का 8 करोड़वां कनेक्शन देने को लेकर कार्यक्रम तय किया जा रहा है. 

Web Title: Maharashtra Assembly Election: PM Modi will play election bugle in Maharashtra through Ujjwala scheme

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे