महाराष्ट्र के एक घर हुई थी चोरी, जांच में पता बेटी ने प्रेमी के संग मिलकर किया था नाटक

By भाषा | Updated: July 30, 2020 15:21 IST2020-07-30T15:21:41+5:302020-07-30T15:21:41+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चोरी हुई था जांच में पता चला किशिकायतकर्ता की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ भागने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिये चोरी का नाटक रचा था।

In Maharashtra house was stolen during investigation daughter did drama with her lover | महाराष्ट्र के एक घर हुई थी चोरी, जांच में पता बेटी ने प्रेमी के संग मिलकर किया था नाटक

महाराष्ट्र में चोरी मामले की जांच में हुआ नाटक का खुलासा

Highlightsमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में चोरी के एक मामले की जांच में नाटक का खुलासा हुआ है।जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता की बेटी ने कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ भागने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिये चोरी का नाटक रचा।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चोरी के एक मामले की जांच में नाटक का खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता की बेटी ने कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ भागने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिये चोरी का नाटक रचा। भिवंडी के पुलिस उपायुक्त (जोन-2) राजकुमार शिंदे ने बुधवार को यहां पत्रकारों के बताया कि 23 जुलाई को दवा दुकान की मालिक एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर नकदी, सोने और चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान चुरा लिया है, जिसकी कीमत 13.21 लाख रुपये है।

महिला ने बताया कि आरोपियों ने यहां भिवंडी कस्बे के कामतघर में स्थित उसके घर के मुख्य द्वार को नकली चाबी से खोला और किचन में डिब्बे में रखे कीमती सामान चुराकर ले गए। इसके बाद नरपोली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता की 21 वर्षीय बेटी ने कथित रूप से कीमती सामान और नकदी अपने प्रेमी प्रतीक तुषार लाले (21) को सौंपकर चोरी का नाटक रचा।

शिकायतकर्ता की बेटी और उसका प्रेमी दोनों छात्र हैं। शिकायतकर्ता की बेटी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी और वे अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिये कीमती सामान चुराने की योजना बना रहे थे। पुलिस को पता चला कि लाले और उसका दोस्त उस कीमती सामान को धुले जिले ले गए हैं।

पुलिस की टीम धुले पहुंची और लाले और उसके दोस्त हेमंत दिलीप सोन्दाने (21) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों के पास से अब तक 8.96 लाख रुपये के मूल्य का कीमती सामान और 55,000 रुपये नकदी बरामद कर चुकी है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता की बेटी बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की छात्रा है और तीन बार परीक्षा में फेल हो चुकी है। उसे इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। हालांकि अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। मामले की जांच चल रही है। 

Web Title: In Maharashtra house was stolen during investigation daughter did drama with her lover

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे