छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पनवेल जाने वाली लोकल ट्रेन में आग, यात्री को नीचे उतारकर स्टेशन खाली कराया, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: October 9, 2019 13:24 IST2019-10-09T13:24:01+5:302019-10-09T13:24:01+5:30

केंद्रीय रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोच के पैंटोग्राफ में बैग फेंकने से मामूली आग लग गई।

Fire in local train from Chhatrapati Shivaji Terminal going to Panvel, taking down passenger and evacuating station, no casualties | छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पनवेल जाने वाली लोकल ट्रेन में आग, यात्री को नीचे उतारकर स्टेशन खाली कराया, कोई हताहत नहीं

सुरक्षा कारणों से रैक को हटाकर कार शेड में भेज दिया गया है।

Highlightsपेंटोग्राफ विद्युत रेलों के डिब्बों के ऊपर ऊर्जा संचार के लिए लगाया गया एक उपकरण होता है।ट्रेन को सुबह 9 बज कर 28 मिनट से वाशी स्टेशन पर 12 मिनट के लिए रोक दिया गया।

नवी मुंबई स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पनवेल जाने वाली लोकल ट्रेन के एक डिब्बे के ऊपर लगे पेंटोग्राफ में बुधवार को सुबह आग लग गई।

केंद्रीय रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोच के पैंटोग्राफ में बैग फेंकने से मामूली आग लग गई।

पेंटोग्राफ विद्युत रेलों के डिब्बों के ऊपर ऊर्जा संचार के लिए लगाया गया एक उपकरण होता है। इस दुर्घटना से हार्बर लाइन (सीएसएमटी से पनवेल) की सेवाएं थोड़े समय के लिए बाधित हो गयीं। केंद्रीय रेलवे ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वाशी स्टेशन पर सीएसएमटी-पनवेल लोकल पीएल-49 के पेंटोग्राफ में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग फेंके जाने से आग लग गयी।

ट्रेन को सुबह 9 बज कर 28 मिनट से वाशी स्टेशन पर 12 मिनट के लिए रोक दिया गया। सुरक्षा कारणों से रैक को हटाकर कार शेड में भेज दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पेंटोग्राफ में आग देखते ही प्रभावित डिब्बे के यात्रियों को तत्काल नीचे उतरने के लिए कह दिया गया।

किसी भी तरह की कोई अफरातफरी नहीं मची, सभी यात्री ट्रेन से उतर गए और कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि रेक हटाने के बाद रेल सेवाएं बहाल हो गईं। 

Web Title: Fire in local train from Chhatrapati Shivaji Terminal going to Panvel, taking down passenger and evacuating station, no casualties

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे