देवेंद्र फड़नवीस विपक्ष के नेता ही रहेंगे, शिवसेना ने कहा- RSS नेता समझ लें, महाराष्ट्र में ऐसा कुछ भी नहीं होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2020 19:52 IST2020-02-25T19:52:10+5:302020-02-25T19:52:10+5:30

महाराष्ट्र में किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना से इनकार करते हुए, शिवसेना ने फड़नवीस से कहा है कि ‘‘अपना काम करना जारी रखें’’। फड़नवीस विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

 Devendra Fadnavis will remain the Leader of the Opposition, Shiv Sena said- Understand RSS leaders, nothing will happen in Maharashtra | देवेंद्र फड़नवीस विपक्ष के नेता ही रहेंगे, शिवसेना ने कहा- RSS नेता समझ लें, महाराष्ट्र में ऐसा कुछ भी नहीं होगा

देवेंद्र जी हम आपसे केवल यह कह सकते हैं कि विपक्ष के नेता के रूप में अपना काम जारी रखें।

Highlightsसुरेश भैयाजी जोशी ने हाल ही में कहा था कि देवेंद्र फड़नवीस केवल सीमित अवधि के लिए महाराष्ट्र के ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ रहेंगे।आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक निराधार बयान दिया कि देवेंद्र फड़नवीस लंबे समय तक विपक्ष में नहीं रहेंगे।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने मंगलवार को यह कहने पर आरएसएस की आलोचना की कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस लंबे समय तक विपक्ष में नहीं रहेंगे।

महाराष्ट्र में किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना से इनकार करते हुए, शिवसेना ने फड़नवीस से कहा है कि ‘‘अपना काम करना जारी रखें’’। फड़नवीस विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने हाल ही में कहा था कि देवेंद्र फड़नवीस केवल सीमित अवधि के लिए महाराष्ट्र के ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ रहेंगे।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक निराधार बयान दिया कि देवेंद्र फड़नवीस लंबे समय तक विपक्ष में नहीं रहेंगे और उनके नाम के साथ लगा उपसर्ग ‘पूर्व’ जल्द ही खत्म हो जाएगा।’’

उसमें कहा गया, ‘‘इस टिप्पणी से विपक्षी दल मानसिक रूप से खुश हो सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इसलिए, देवेंद्र जी हम आपसे केवल यह कह सकते हैं कि विपक्ष के नेता के रूप में अपना काम जारी रखें।’’ 

Web Title:  Devendra Fadnavis will remain the Leader of the Opposition, Shiv Sena said- Understand RSS leaders, nothing will happen in Maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे