Coronavirus Outbreak: विदर्भ में कोरोना से पहली मौत, अब तक यहां संक्रमितों की संख्या हुई 20 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 29, 2020 21:39 IST2020-03-29T21:39:36+5:302020-03-29T21:39:36+5:30

बुलढाना का मृतक दो दिनों तक एक निजी अस्पताल में भर्ती था.

Coronavirus Outbreak Maharashtra: First death from corona in Vidarbha, number of infected till date 20 | Coronavirus Outbreak: विदर्भ में कोरोना से पहली मौत, अब तक यहां संक्रमितों की संख्या हुई 20 

Coronavirus Outbreak: विदर्भ में कोरोना से पहली मौत, अब तक यहां संक्रमितों की संख्या हुई 20 

Highlights26 मार्च को दिल्ली यात्रा की हिस्ट्री वाले बाधित मरीज का 50 वर्षीय रिश्तेदार शनिवार को पॉजीटिव पाया गया. नागपुर में आज दर्ज हुए तीन नए मरीजों में एक 11 वर्षीय लड़की का समावेश है.

नागपुर: बुलढाणा में शनिवार को मृत 45 वर्षीय व्यक्ति के नमूने रविवार को पॉजिटिव आने से विदर्भ में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हुई. इसके साथ ही नागपुर में और तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए. अब तक नागपुर में 14, यवतमाल में 4, गोंदिया जिले व बुलढाणा में 1-1 समेत विदर्भ में कुल 20 मरीज हो चुके हैं. 

बुलढाना का मृतक दो दिनों तक एक निजी अस्पताल में भर्ती था. शनिवार को अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई. उसे बुलढाणा के जिला सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया लेकिन दो घंटे में ही उसकी मौत हो गई. उसके नमूने नागपुर के मेयो अस्पताल में भेजे गए थे, जिसकी रविवार को पॉजिटिव आई. 

खास बात यह है कि इस मरीज की विदेश या देश के भीतर यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है. लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया होगा. इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. पिछले कई वर्षों से मृतक के मधुमेह से पीड़ित होने की बात सामने आई है. 

नागपुर में आज दर्ज हुए तीन नए मरीजों में एक 11 वर्षीय लड़की का समावेश है. 26 मार्च को दिल्ली यात्रा की हिस्ट्री वाले बाधित मरीज का 50 वर्षीय रिश्तेदार शनिवार को पॉजीटिव पाया गया. उनके संपर्क में आने वाले परिजनों की जांच करने पर उनकी यह लड़की और 45 वर्षीय भाई की रिपोर्ट भी रविवार को पॉजिटिव आई. इसके अलावा दिल्ली की यात्रा कर लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति को भी कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि रिपोर्ट से हुई है. फिलहाल मेयो में आठ तथा मेडिकल में एक पॉजिटिव मरीज का उपचार जारी है.

Web Title: Coronavirus Outbreak Maharashtra: First death from corona in Vidarbha, number of infected till date 20

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे