Coronavirus: मुंबई में 31 मई तक 1 लाख बेड की व्यवस्था करने की तैयारी, केरल से बुलाए गए 50 डॉक्टर और 100 नर्सें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 26, 2020 07:04 IST2020-05-26T07:04:52+5:302020-05-26T07:04:52+5:30

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राज्य में 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus Maharashtra Update: 50 doctors and 100 nurses called from Kerala | Coronavirus: मुंबई में 31 मई तक 1 लाख बेड की व्यवस्था करने की तैयारी, केरल से बुलाए गए 50 डॉक्टर और 100 नर्सें

मुंबई बुलाए गए केरल से डॉक्टर और नर्स

Highlightsमहाराष्ट्र के कुछ हिस्सों लातूर, अंबाजोगाई, वर्धा से भी कई डॉक्टर मुंबई बुलाए गए हैंमुंबई में 31 मई तक 1 लाख बेड की व्यवस्था करने का काम चल रहा है

अतुल कुलकर्णी

कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या और चिकित्सकों की कमी को देखते हुए केरल से 50 चिकित्सक और 100 नर्सें बुलाई गई हैैं. यह जानकारी मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त आई. एस. चहल ने दी. चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. तात्याराव लहाने ने बताया कि राज्य के अन्य क्षेत्रों के संक्रमित अब ठीक हो रहे हैं. इसलिए लातूर, अंबाजोगाई, वर्धा से भी कुछ चिकित्सकों को मुंबई बुलाया गया है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल वर्धा से 45 डॉक्टर मुंबई आ गए हैं. लातूर और अंबाजोगाई से 50-50 कुल 100 डॉक्टर जल्द आ रहे हैैं. मुंबई में 50 आयुर्वेदिक और निजी क्षेत्र के 250 डॉक्टर सेवा देने के लिए तैयार हो गए हैं. लहाने ने बताया कि मुंबई में 91 अस्पतालों में 12,074 बेड की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा विविध स्कूलों, होटलों आदि 439 स्थानों पर 45,062 बेड की व्यवस्था की गई है. कुल 57, 136 बेड उपलब्ध हैं. 31 मई तक 1 लाख बेड की व्यवस्था करने का काम चल रहा है. अगले 10 दिनों में यह व्यवस्था कर ली जाएगी.

राज्य में 70 लैब: लहाने ने बताया कि राज्य में अब 70 लैब शुरू हो गई हैं.  इनमें से 40 लैब सरकारी हैैं. अब तक 3,48, 932 संक्रमितों की जांच की गई है. सरकारी लैब की रोज की 8500 नमूनों ककी तथा निजी लैब की रोज 10,125 नमूनों की जांच करने की क्षमता है. दोनों स्थानों पर रोजाना 12 से 14 हजार जांच की जा रही हैं.

Web Title: Coronavirus Maharashtra Update: 50 doctors and 100 nurses called from Kerala

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे