महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की नई रणनीति, 25 लाख से अधिक बनाएगी नए सदस्य
By नितिन अग्रवाल | Updated: June 18, 2019 07:38 IST2019-06-18T07:38:38+5:302019-06-18T07:38:38+5:30
महाराष्ट्र में इस सदस्यता अभियान की कमान पार्टी के नेता रामदास अंबाडकर को सौंपी गई है. उनके साथ पार्टी के सचिव संजय उपाध्याय को सदस्यता अभियान का सह प्रभारी बनाया गया है. उपाध्याय ने 'लोस' को बताया कि पार्टी का 6 जुलाई से यह सदस्यता अभियान राज्यभर में शुरू किया जाएगा.

File Photo
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यों से आए पार्टी के नए सदस्यता अभियान के प्रभारियों के साथ बैठक की. इसमें सभी राज्यों को नए सदस्यों के लिए लक्ष्य दिया गया. इस लक्ष्य के तहत मौजूदा सदस्यों में कम से कम 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का है. महाराष्ट्र में 25 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
महाराष्ट्र में इस सदस्यता अभियान की कमान पार्टी के नेता रामदास अंबाडकर को सौंपी गई है. उनके साथ पार्टी के सचिव संजय उपाध्याय को सदस्यता अभियान का सह प्रभारी बनाया गया है. उपाध्याय ने 'लोस' को बताया कि पार्टी का 6 जुलाई से यह सदस्यता अभियान राज्यभर में शुरू किया जाएगा.
सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को एक फोन नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होता है. मिस्ड कॉल करने वाले लोगों को एसएमएस के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा. जिस पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में सदस्य का विवरण मांगा जाएगा. इसमें व्यक्ति का नाम, पता, जन्म तिथि के अतिरिक्त कुछ अन्य जानकारियां भी देनी होंगी.
बैठक में रामदास अंबाडकर, संजय उपाध्याय और सुमन घैसास भी शामिल हुए. राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान की कमान पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह को सौंपी गई है. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में अमित शाह ने देशभर से आए भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रभारियों को संबोधित किया.
उन्होंने उन प्रदेशों और बूथों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जहां पार्टी की पकड़ अपेक्षाकृत कमजोर है. इनमें प.बंगाल, केरल, ओडीशा, आंध्रप्रदेश, कश्मीर, सिक्किम जैसे राज्य शामिल हैं.