मुंबई: कांदिवली-बोरीवली लाइन पर ट्रेन से टकराया ट्रक, कोई हताहत नहीं
By धीरज पाल | Updated: July 20, 2020 15:13 IST2020-07-20T15:13:45+5:302020-07-20T15:13:45+5:30
बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर ट्रेन से एक ट्रक जा टकराया। ताजा जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद ट्रेन को रोका गया।

मुंबई: कांदिवली-बोरीवली लाइन पर ट्रेन से टकराया ट्रक, कोई हताहत नहीं
मुंबई में कांदिवली-बोरीवली लाइन पर आज बड़ा हादसा हुआ। यहां बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर ट्रेन से एक ट्रक जा टकराया। ताजा जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद ट्रेन को रोका गया। खबर लिखे जानें तक फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
Bandra Terminus-Amritsar train was stopped after a side collision with a truck at Kandivali-Borivali line in Mumbai. No injuries reported in the incident: Western Railway
— ANI (@ANI) July 20, 2020