पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने रची बेटी के अपहरण की झूठी कहानी, पूछताछ में खुलासे के बाद केस दर्ज
By भाषा | Updated: July 7, 2019 13:48 IST2019-07-07T13:48:13+5:302019-07-07T13:48:13+5:30
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी बेटी के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने का मामला दर्ज किया गया है।

पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने रची बेटी के अपहरण की झूठी कहानी, पूछताछ में खुलासे के बाद केस दर्ज
पालघर, सात जुलाईः महाराष्ट्र के पालघर जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी बेटी के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि मनोर तालुका के रहने वाले दिलीप शिंदे ने 26 जून को पुलिस को सूचित किया था कि तंदुलवाडी घाट क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी छह वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया।
पुलिस ने फिर भादंवि की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस ने लड़की का पता लगाने में नाकाम रहने पर शिकायतकर्ता दिलीप शिंदे को दोबारा बुलाकर पूछताछ की, जिसमें उन्हें कुछ अनुचित होने का संदेह हुआ। काटकर ने बातया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बेटी सुरक्षित है और भिवंडी में अपनी मां के पास है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बाद में पता चला कि पत्नी के साथ विवाद के बाद उसने बेटी के ‘अपहरण’ करने की कहानी गढ़ी। शिंदे से झगड़े के बाद उसकी पत्नी बेटी को लेकर अपने माता पिता के साथ रह रही थी। उन्होंने बताया कि गलत जानकारी मुहैया कराने के मामले में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।