महाराष्ट्रः पुणे-बेंगलुरू हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर से 6 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 12, 2019 09:14 IST2019-09-12T09:11:35+5:302019-09-12T09:14:18+5:30

सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, ‘‘हादसे में बस चालक समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

accident in maharashtra collision between bus and truck near Satara on Pune-Bangalore National Highway, many peoples death updates news | महाराष्ट्रः पुणे-बेंगलुरू हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर से 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्रः पुणे-बेंगलुरू हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर से 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के सातारा जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित म्हसवे गांव के समीप सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के समीप एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।

घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, ‘‘हादसे में बस चालक समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। 

Web Title: accident in maharashtra collision between bus and truck near Satara on Pune-Bangalore National Highway, many peoples death updates news

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे